कस्टम ने एयरपोर्ट से बरामद किए 52 लाख के सोने के सिक्के

अमृतसर  : हवाई जहाज के जरिए लाई जा रही सोने की खेप को पकड़ कर कस्टम विभाग ने एक बार फिर सोने के तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। डिप्टी कमिश्नर अमनजीत सिंह की नेतृत्व वाली टीम ने सर्च के दौरान कतर एयरवेज की फ्लाइट से 286 सोने के सिक्के बरामद करने में सफलता पाई है, इनका वजन एक किलो 961 ग्राम बताया जा रहा है।
फ्लाइट के आने के बाद जब यात्रिायों की कस्टम चैकिंग होने लगी तो जवानों ने फ्लाइट को भी खंगाला और इस दौरान बाथरूम में यह खेप छिपा कर रखी गई थी। माना जा रहा है कि जो सोना लेकर आ रहा था उसकी भीतर के किसी आदमी से सेटिंग हो सकती है।
संभव है कि इसे कचरे के जरिए या फिर किसी अन्य मायम से बाहर निकाला जाता, मगर कस्टम की सतर्कता के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। अमनजीत सिंह का कहना है कि कौन इसे लेकर आ रहा था इसका पता नहीं चल सका है

You are Visitor Number:- web site traffic statistics