कस्टम ड्‌यूटी चुकाए बिना पाकिस्तान से लाई गई ब्यूटी क्रीम

Beauty Cree brought from Pakistan without paying custom dutyबाड़मेर (महेश गौड़).  पाकिस्तान में बनी ब्यूटी क्रीम का भारत में बड़ा बाजार है। बाड़मेर के रास्ते जाने वाली थार एक्सप्रेस में ज्यादातर गुजरात के काराेबारी पाकिस्तान से ब्यूटी क्रीम को लाते हैं। अभी ताे भारत-पाक के बीच स्थितियां तनावपूर्ण होने के कारण इस ट्रेन से ब्यूटी क्रीम लाने का सिलसिला भी थमा हुअा है। लेकिन इससे पहले ट्रेन में लाई गई क्रीम पर कस्टम ड्‌यूटी नहीं चुकाए जाने से विभाग ने अलग-अलग समय में मुनाबाव स्टेशन पर करीब 13550 नग जब्त किए गए थे।

कस्टम विभाग अब इनकी 16 अक्टूबर काे नीलामी करेगा। बाड़मेर के सहायक कस्टम अायुक्त एमएल शेरा ने बताया कि एेसे उत्पादाें पर 38 फीसदी कस्टम ड्यूटी निर्धारित है। एेसे में हर नग पर करीब 100 से 160 रु. तक ड्‌यूटी बनती है। काराेबारियाें ने इस पर पैनल्टी नहीं चुकाई। एेसे में अब इनकी नीलामी से करीब 20 लाख रुपए मिलेंगे। नीलामी गडरारोड रेंज कार्यालय में होगी। यह क्रीम पाकिस्तान से 140 रु. से 158 रु. प्रति नग के हिसाब से मिलती है, जबकि भारत में 350 से 450 रु. में बेची जाती है। इसको सैलूनों में बहुत पसंद किया जाता है।

source by : bhaskar.com

You are Visitor Number:- web site traffic statistics