कस्टम एण्ड सेंट्रल एक्साइज कमिश्नरों की ट्रांसफर पोस्टिंग लिस्ट क्यों रुकी?

नई दिल्ली : जैसे की हर साल कमिश्नरों तथा अन्य अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग लगभग मई लास्ट तक आ जाती है। मगर इस साल अभी तक यह लिस्ट पीएमओ और फाईनेंस मिनिस्ट्री की वजह से रुकी हुई है। सूत्र बताते है कि दिल्ली के प्रिंसिपल कमिश्नर जिनके पास दिल्ली के तीन महत्वपूर्ण पद है। जिसकी पकड़ एक राजनीति पार्टी के चीफ के साथ बताई जाती है।
सूत्र बताते है कि यह अफसर जेएनयू में उसी राजनीतिक चीफ के साथ पढ़ता था। उस गॉड फादर की वजह से अभी तक पीएमओ और सीबीईसी चैयरमेन में खिंचातानी चल रही है।
सूत्रों के अनुसार नॉथ ब्लॉक नहीं चाहता कि यह प्रिंसिपल कमिश्नर इन पदों पर रहे। मगर पीएमओ के अफसरों की वजह यह फाईल इधर से उधर घूम रही है। जिसकी वजह से पूरे देश के कमिश्नरों के काम पर आंच आ रही है। नीचे के अफसर भी काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे है। असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पूरे देश के अफसरों को पता लग चुका है कि इस ट्रांसफर पोस्टिंग के रुकने का क्या कारण है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics