कस्टम अफसरों ने आईजीआई एयर पोर्ट पर 2 करोड़ का सोना पकड़ा

1440939575-2461नई दिल्ली : कस्टम अफसरों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़े (आईजीआई) से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया है।
आईजीआई पर तैनात कस्टम उपायुक्त विनायक आजाद के अनुसार, पोलैंड निवासी इस महिला को कस्टम अफसरों ने शक के आधार पर बुधवार को उस समय पकड़ा जब वह सिंगापुर से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। महिला और उसके सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से 8.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
आजाद ने बताया कि महिला ने बड़ी ही चालाकी के साथ सोना कमर में बांधे हुए एक विशेष रूप से तैयार बेल्ट में रखा था।
आईजीआई पर सोने की तस्करी की वारदात में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए कस्टम अधिकारी काफी सतर्कता बरत रहे हैं और थोड़ा भी संदेह होने पर यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जाती है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics