कस्टम अधिकारियों ने बथनाहा चैक पर की छापेमारी : पांच लाख का फेयर एंड लवली जब्त

फारबिसगंज- जोगबनी मार्ग पर शुक्रवार को फारबिसगंज कस्टम विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक सवारी गाड़ी पर लदे भारी मात्रा में फेयर एंड लवली क्रीम को जब्त किया। जब्त फेयर एंड लवली क्रीम नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था। अधिकारियों ने वाहन के चालक को भी हिरासत में ले लिया है। चालक नरेश दास नवगछिया का निवासी बताया जाता है।
फारबिसगंज कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर बथनाहा चैक के समीप छापेमारी कर एक सवारी गाड़ी सहित उस पर लदा भारी मात्रा में फेयर एंड लवली जब्त किया।
कस्टम अधिकारियों की मानें तो जब्त फेयर एंड लवली नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था। इस क्रम में कस्टम अधिकारियों ने सवारी गाड़ी बी.आर.10जी.4387 के चालक नरेश दास पिता रामदेव दास को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिया गया चालक नवगछिया का निवासी बताया जाता है। उससे कस्टम अधिकारी आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं।
कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने स्थानीय कस्टम कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि जब्त फेयर एंड लवली नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब्त सामान का वाहन सहित अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है। इस अभियान में कस्टम अधीक्षक बलिराम पासवान, इंस्पेक्टर एल.के. पाठक, रामाशंकर प्रसाद, नवनीत कुमार के अलावा हवलदार प्रभुनारायण ठाकुर, जी.एस. टुडु, कुंदन कुमार, कृष्ण कुमार, सहित अन्य शामिल थे।
सौजन्य से: प्रभात खबर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics