एयरपोर्ट पर 6 लाख की सिगरेट के साथ दो धरे

नई दिल्ली :आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ ने बैंकाक से भारी मात्रा में लाई गई सिगरेट के साथ दो लोगों को धरा है। आरोपियों के पास से चार बैगों में भरे सिगरेट के 520 पैकेट बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत 6 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इनकी काफी मांग व भारी मुनाफे के मद्देनजर यात्री विदेशी सिगरेट लेकर आए थे। कस्टम अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अधिकारियों ने बताया कि घटना 13 जनवरी की है। एयरपोर्ट पर बैंकाक से थाई एयरवेज की फ्लाइट आई थी। इस विमान से उतरे दो यात्री काफी देर से इंटरनेशनल रिक्लेम एरिया स्थित बेल्ट संख्या-12 के पास संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे थे। यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियां देख सीआइएसएफ के जवानों ने इस बारे में जानकारी कस्टम को दे उनसे पूछताछ शुरू की तो मामले का पता चला।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics