एयरपोर्ट पर 50 लाख के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेश से सोने की तस्करी निरंतर जारी है। ताजा मामले में एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में एक यात्री को दबोचा है। उसके पास से दो किलो सोना बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान राजेश सहगल के रूप में हुई है। बरामद सोने का मूल्य 50 लाख रुपये के करीब है। कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत सोना जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। वह बैंकाक से दिल्ली आया था।
एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर अरुण कुमार ने बताया कि 24 जनवरी की देर रात बैंकाक से आया एक संदिग्ध यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकले की जुगत में था। ग्रीन चैनल पार करते ही शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री राजेश सहगल को दबोच उसके बैगेज और उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से सोने की दो टिकिया बरामद हुईं। दोनों का वजन एक-एक किलो था।
स्रोत : दैनिक जागरण, 27 जनवरी 2015
You are Visitor Number:- web site traffic statistics