एयरपोर्ट पर तस्कर ने छुपाई प्राइवेट पार्ट में 10 सोने की मोहरें

अहमदाबाद : तस्करी करने वाले लोग इस कारनामे में इतने शातिर हो चुके हैं कि पुलिस और कस्टम विभाग भी उनके तरीकों से हैरान है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने गुरुवार को एक श्रीलंकाई युवक को शक होने पर रोका. जांच के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट से एक किलो सोना निकाला गया।

1
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाफना के रहने वाले मोहम्मद जलील अब्दुल मथीन को गिरफ्तार किया गया. उसने अपने प्राइवेट पार्ट में सोने की 10 मोहरें छुपा रखी थीं. इनकी कीमत 27.4 लाख रुपये बताई जा रही है.
टॉयलेट में जाकर छुपाया सोना
अब्दुल, दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था. डोमेस्टिक फ्लाइट होने के चलते वह सोना ले जाने में कामयाब रहा. उसने दिल्ली में एक इंटरनेशनल पैसेंजर से सोना हासिल किया था. उसने एयरपोर्ट के टॉयलेट में जाकर सोना प्राइवेट पार्ट में छुपा लिया. वह इसे मुंबई पहुंचाने वाला था।
अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक, इस साल सोने की तस्करी पकड़े जाने का यह 23वां मामला है. अब तक एयरपोर्ट पर 28.69 किलो सोना पकड़ा जा चुका है।

स्रोत : आजतक

You are Visitor Number:- web site traffic statistics