एयरपोर्ट पर डिब्बे में छिपाकर दुबई ले जा रही 1.30 करोड़ विदेशी करेंसी

पुणे एयरपोर्ट पर डिब्बे में छिपाकर दुबई ले जा रही विदेशी करेंसी, दो गिरफ्तारपुणे. एयरपोर्ट पर उपमा के डिब्बे के भीतर 1.30 करोड़ की विदेशी करेंसी छिपा लेकर जाने के आरोप एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। दोनों दुबई जा रहे थे। कस्टम के अधिकारियों को शक होने पर दोनों की जांच की गई तो सच्चाई सामने आई।
एयरपोर्ट सिक्युरिटी आॅफिसर के मुताबिक रविवार को एक इमिग्रेशन अधिकारी को निशांत नामक यात्री पर शक हुआ।
-उसने उसके डाक्यूमेंट्स चेक किए और तुरंत कस्टम अधिकारियों से संपर्क किया। कस्टम अधिकारियों ने उसके बैंग की फिर से जांच की।
उसके बैग से एक डिब्बा कस्टम विभाग के अधिकारी ने हाथ में लिया तो उसका वजन ज्यादा था।
-उन्होॆने खोलकर देखा तो उसमें 86 हजार अमेरिकन डाॅलर और 15 हजार यूरो मिले। वहीं एच रंगलानी नामक महिला का भी बैग चेक करने पर उतनी ही रकम मिली।
-दोनों एक ही फ्लाइट से दुबई जा रहे थे। दोनों की जांच शुरु कर दी है।
सौजन्य से : दैनिक भास्कर
You are Visitor Number:- web site traffic statistics