एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर को सस्पेंड किया

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ एक्साइज, एंटरटेंमेंट और लगजरी के टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया है।
इस मामाले को जांच के लिए एसीबी को भी सौंप दिया गया है। दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट को एक असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ करप्शन की कंप्लेंट मिली थी। कंप्लेंट के आधार पर विजिलेंट टीम हरकत में आई और अफसर के वीइकल को सर्च किया गया। उनके वीइकल में 50 हजार रूपये नगद और शराब की बोतल मिली। विजिलेंस टीम में जब इस बारे में जब पूछा तो असिस्टेंट कमिश्नर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस सीनियर अधिकारी को सस्पेंड़ करने का फैसला किया।
साथ ही इस मामले को आगे कानूनी कार्यवाही के लिए एसीबी को सौंप दिया गया है। सरकार ने यह साफ का दिया है कि करप्शन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जा भी शिकायत आएगी, उस पर एक्शन जरूर होगा।
सौजन्य से – नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics