उप्र सीमेंट व्यापार संघ ने सीमेंट पर जीएसटी दर नहीं घटाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है

Related imageलखनऊ : उप्र सीमेंट व्यापार संघ ने सीमेंट पर जीएसटी दर नहीं घटाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। गोमतीनगर के एक निजी होटल में गुरुवार को हुई संगठन की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। इस दौरान प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल जैन और जिला सचिव मुद्दसर ने इसे लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन देने की भी बात कही।

लखनऊ के अध्यक्ष दीपक सिंघल ने कहा कि ई-वे बिल में छोटी-छोटी गल्तियों पर व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे सीमेंट कारोबारी काफी परेशान हैं। इसे नहीं रोका गया तो व्यापारी आंदोलन करने को विवश होंगे। सीमेंट कारोबारी मनीष मोदी ने सीमेंट पर टैक्स दर कम न होने से निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसे लेकर व्यापार मंडल दिल्ली में वित्त मंत्री को ज्ञापन देगा। श्याम मूर्ति ने बताया कि अभी भी कंपनियों द्वारा एक ही माल को ट्रेड और नॉनट्रेड कहकर 40 से 50 रुपए कम पर बेचा जाता है जो यह बताता है कि टैक्स दर घटने या बढ़ने से इनकी पालिसी पर अंतर नहीं होता है। इसमें अंतर करने की जरूरत है। बैठक में राजीव, महेन्द्र गोयल, सुभाष, मनीष, कृष्ण मोहन, मुद्दसर, नरेश, अनिल, दीपक, प्रवीन, निर्मल, भास्कर, लल्लन शर्मा, अभिषेक, शुभम, मनोज, अजय साहू समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

source by NBT

You are Visitor Number:- web site traffic statistics