आईसीडी तुगलकाबाद में एक्सपोर्ट में जीएसटी रिफंड का खेल करने वालो पर जीएसटी की टेढ़ी नजर पड़ी

Image result for icd tughlakabadधर्मवीर आनंद
नई दिल्ली : आईजीएसटी रिफंड का खेल पूरे देश में जोरों पर चला अरबों खरबों का फर्जी एक्सपोर्ट हुआ खाली कंटेनर भेजने की भी सूचना है। रेवेन्यू न्यूज ने अपने अखबार में खूब जमकर लिखा बड़े अफसरों को पर्सनली जाकर बताया की फर्जी बिलिंग का धंधा जोरों पर है एक्सपोर्ट रिफंड का धंधा जोरो पर है। वह आईटम भेजी गई जो वहां पर फेंकी जानी थी या उसको दुबारा इंपोर्ट कर लिया गया। सरकार आंख मूंदकर खरबों का खेल होने दे रही है।
अफसरों का एक ही जवाब था की पॉलिसी ही ऐसी है। कई रिटायर्ड अफसरों ने भी एक्सपोर्ट के खेल में सरकार को जमकर लूटा अब जीएसटी डिपार्टमेंट उनको ढूंढ़ रहा है मगर फर्जी पते के कारण कोई ठिकाने मिल नहीं रहे। इस खेल में जीएसटी अफसरों की चांदी जमकर होगी। कस्टम में स्मगलरों ओर अफसरों का यह पुराना खेल है पहले कराओ फिर पकड़ने में लग जाओ। इस खेल में कई करोड़पति बन चुके है दुबई में होटल तक बना लिए गए है। फिर कुछ सालों बाद पॉलिसी आयेगी कि फर्जी जीएसटी रिफंड़ लेने वालों के केस बंद कर दिये जाए ओर फिर स्मगलरों की मौज हो जाएगी। क्या मोदी सरकार भी यह सब होने देगी?

You are Visitor Number:- web site traffic statistics