आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम प्रिवेंटिव ने पकड़ी लाखों की ज्वैलरी

Image result for diamond jewelleryनई दिल्ली: इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोने और हीरों से बनी ज्वेलरी की तस्करी की कोशिश में कस्टम विभाग की प्रिवेंटिव टीम ने एक मुसाफिर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बरामद की गई ज्वेलरी की कीमत करीब 23.50 लाख रुपए आंकी गई है। कस्टम आयुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) संजय मंगल के अनुसार गिरफ्तार मुसाफिर लंदन से आने वाली वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस की फ्लाइट वीएस-300 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग ने इस मुसाफिर को जांच के लिए ग्रीन चैनल पर रोका। जांच के दौरान इसके बैग से लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद की गई। ज्वेलरी सोने की है और उसमें हीरे जड़े हुए थे। कस्टम प्रिवेंटिव टीम ने कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कस्टम ग्रीन चैनल से उन्हीं मुसाफिरों को निकलने की इजाजत होती है, जिनके पास कस्टम ड्यूटी के दायरे में आने वाली कोई वस्तु नहीं है। जिन मुसाफिरों के पास कस्टम ड्यूटी के दायरे में आने वाली वस्तुएं होती है उन्हें रेड चैनल में अपना सामान डिक्लेयर करना होता है।

सौजन्य से : समाचार जगत

You are Visitor Number:- web site traffic statistics