आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम ने करोड़ों की कोकीन पकड़ी, विदेशी महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ की तस्करी के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। कस्टम अधिकारियों ने कोकीन की तस्करी में दक्षिण अफ्रीका की महिला को दबोचा है। वह दुबई से दिल्ली आई थी। उसके पास से आधा किलो से ज्यादा कोकीन बरामद हुई है। उसने कैप्सूल में कोकीन भरकर उसे चाकलेट के पैकेट में छिपा रखा था। बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम ने कोकीन जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर संजय मंगल ने बताया कि दुबई से 4 मई को एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या ईके-512 आईजीआई एयरपोर्ट पर आई थी। ग्रीन चैनल क्षेत्र में तैनात कस्टम अधिकारियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत कर रही दक्षिण अफ्रीकी महिला पर शक हुआ। उसे रोककर सामान की जांच की गई। उसके पास से डिब्बा बरामद हुआ, जोकि महंगी चाकलेट का था। अधिकारियों ने डिब्बे को खोला तो उसमें बहुत सारे कैप्सूल मिले। कैप्सूल में क्रिस्टल पाउडर भरा था। जांच में पता चला कि क्रिस्टल पाउडर कोकीन है। इसके बाद कोकीन जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद कोकीन का भार 595 ग्राम है। गौरतलब है कि एक महीने में कस्टम अधिकारी कोकीन की तस्करी में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं। उनके पास से 30 करोड़ की कोकीन बरामद की जा चुकी है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics