नई दिल्ली : सरकार ने सर्विस टैक्स के साथ हाल ही में स्वच्छ भारत सेस लगाया है, वह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर वाली या नेगेटिव लिस्ट वाली सर्विस पर लागू नहीं होगा। सेंट्रल बॉर्ड ऑफ एक्साइज एण्ड कस्टम्स ने सर्विस से सम्बन्धित आम सवालों के (एफ.ए.क्यू.) के तौर पर क्लैरीफिकेशन का डिटेल सेट जारी किया है। इस सेस का प्रपोजल 2015-16 के बजट मे ही दिया गया था, लेकिन इसको लागू 15 नवंबर से किया गया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट भाषण में कहा था, ‘जरुरत पड़ने पर कुछ या सभी सर्विसेज पर 2 पसेंट या कम का स्वच्छ भारत सेस लगाने का प्रस्ताव किया जाता है। सेस नोटिफिकेशन की तारीख से लागू होगा। सेस की रकम का इस्तेमाल स्वच्छ भारत अभियान को फंड़ मुहैया कराने और बढ़ावा देने में किया जाएगा।’ सरकार को संसद से 2 पसेंट तक का सेस लगाने की इजाजत मिली हुई है लेकिन उसने नोटिफिकेशन सिर्फ आधा पसेंट का जारी किया है। एक सरकारी अफसर ने कहा कि सेस का नोटिफिकेशन संसद की मंजूरी मिलने के पांच महीने बाद नवंबर में जारी किया गया। ऐसा सेस के लिए इंडस्ट्री को पूरी तरह से तैयार होने के मकसद से किया गया। उन्होंने कहा कि रेट कम इसलिए रखा गया है कि आम आदमी पर ज्यादा बोझ नहीं पड़े। सरकार ने 6 नवंबर को सभी टैक्सेबल सर्विसेज पर 0.5 पसेंट की दर से स्वच्छ भारत सेस लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया, जो 15 नवंबर से प्रभावी हुआ। अब स्वच्छ भारत सेस सहित कुल सर्विस टैक्स 14.5 पसेंट हो गया है। मतलब हर 100 रुपये की टैक्सेबल सर्विस पर 50 पैसे का सेस होगा। सेस की रकम खासतौर पर स्वच्छ भारत अभियान पर खर्च होगी। सरकार का यह भी मानना है कि यह सेस जी.एस.टी. व्यवस्था लागू होने के बाद सर्विस टैक्स रेट में अचानक तेज उछाल के लिए एक आधार बनाने का काम कर सकता है। जी.एस.टी. से आमतौर पर टैक्सेशन रेट में कमी आएगी, लेकिन सर्विसेज पर लगने वाले टैक्स में उछाल आएगा। सेस सर्विस टैक्स से अलग लगेगा, अलग से वसूल किया जाएगा और जमा भी अलग से होगा। मतलब यह सेस इनवॉयस पर अलग से चार्ज किया जाएगा, बही खाते में अलग से दिखाया जाएगा और अलग एकाउंटिंग कोड के तहत चुकाया जाएगा, जिसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। मिसाल के लिए, अगर रेस्टोरेंट या मेस में फूड या बेवरेज सर्व किया जाता है और उसमें किसी भी सेक्शन में एसी या सेंट्रल हीटिंग फैसिलिटी है तो सेस कुल रकम के 40 पसेंट के 0.5 पसेंट यानी 0.2 पसेंट के बराबर होगा। एफ.ए.क्यू. के मुताबिक, सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत सेस की देनदारी कुल रकम के 40 पसेंट पर (14 प्रतिशत सर्विस टैक्स +0.5 प्रतिशत सेस) होगी और यह कुल चाच्र्ड रकम के 5.8 प्रतिशत के बराबर होगी।
Similar artilces
You are Visitor Number:-

धार्मिक
OMG! अंडरवियर में छुपाकर ला रहे थे 36 लाख का सोना, जानें इसका दुबई कनेक्शन
Jan 12, 2021 15नई दिल्ली. चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जो अपने अंडर...
एयरपोर्ट पर सोने के गहने व आइ पैड के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jan 12, 2021 12नई दिल्ली, संतोष शर्मा। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने के गहने व एप्पल आइ पैड इत्यादि की तस्करी में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। ...
दिल्ली हवाईअड्डे पर 45 लाख रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
Jan 12, 2021 15नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तस्करी कर लाए गए 45 लाख रुपये के सोने को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई...
एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 18 लाख रुपए का तस्करी का सोना, तार के रूप में लाया जा रहा था
Jan 12, 2021 12जयपुर. राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट (Jaipur International airport) पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) थमने का नाम नहीं ले रही है. कस्टम विभाग ने वर...
बैरिया में तस्करी का तीन किलो सोना जब्त, दो गिरफ्तार
Jan 12, 2021 14मुजफ्फरपुर : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) मुजफ्फरपुर की टीम ने म्यांमार से तस्करी कर लाए गए तीन किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। द...