स्मगलरों तथा भ्रष्ट अफसरों की लगी मौज सोने के अलावा और कई वस्तुऐं बनी स्मगलरों की पहली पसंद

Image result for electronic itemsधर्मवीर आनंद
नई दिल्ली : आज समय के साथ-साथ स्मगलरों की पसंद भी बदल चूकी है पहले स्मगलर सिर्फ सोना, विदेशी नोट, इलेक्ट्रोनिक समान, मोबाईलों तथा विदेशी शराब की तस्करी करते थे।
लेकिन आज के नए स्मगलर उन चीजों की तस्करी करते है जिनकी तस्करी के बारे में आम आदमी सोच भी नही सकता। जैसे-काली मिर्च, मटर, तूर दाल, सुपारी, केरोसिन, पेट्रोल तथा सिगरेट की तस्करी ड्राई पोर्ट, सी पोर्ट तथा सड़क मार्ग से धडल्ले से की जा रही है अफसरों की आंखें में धूल झौंक कर या मिलीभगत से?

You are Visitor Number:- web site traffic statistics