आज देश में चारों तरफ स्मगलिंग का धंधा जोरों पर है। सोना, सिगरेट, फूड सप्लीमेंट, गारमेंट, ज्वैलरी, गैस और न जाने कितनी बैन आईटम मिस-डिक्लरेशन करके निकाली जा रही है। इस सब काम के पीछे कौन जिम्मेदार? अगर इसका कारण देखा जाये तो सीएचए तथा अफसरों की जब तक शह नहीं होती गलत काम कभी हो नहीं सकता। सीएचए अफसरों की शह पर स्मगलरों को कहते है कि मैदान साफ है मंगा लो जो चाहे ऐसा पकड़े जाने पर कई इम्पोर्टरों ने अपनी स्टेटमेंट में भी कहा है कि हमें सीएचए ने कहा था कि इतने पैसे पर कंटेनर लूंगा, जो चाहो ले आओ। इसी तरह भ्रष्ट अफसर भी अपने मिलने वालों को खुली शह देते है कि जो चाहो ले आओ इतने पैसे देने पड़ेगे। आज इन भ्रष्ट अफसरों के कारण देश में अवैध रुप से अरबों रुपये की स्मगलिंग हो रही है। इन भ्रष्ट अफसरों को सरकार अच्छी तरह जानती है सरकार के पास इतना बड़ा खुफिया तंत्र है। सब रिपोर्ट सरकार के पास है क्यों नहीं करती सरकार इन भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई। एक-एक भ्रष्ट अफसर 100-100 करोड़ से ऊपर की पार्टी है। किसी की शिकायत पर साल दो साल में सीबीआई एक दो बार कार्रवाई कर लेती है इससे कुछ नहीं होने वाला जब तक सरकार बड़े मगरमच्छों को अच्छी तरह से काबू नहीं करेगी तब तक और भ्रष्ट अफसर काम बंद नहीं करेंगे। डीआरआई या अन्य एजेंसी जब किसी स्मगलर को पकड़ती है उससे पूछती है कि कौन अफसर की उन की मदद कर रहा था। तब उस समय सरकार उस पर क्यों नहीं कार्रवाई करती? अगर स्मगलर को अंदर किया जाता है तो स्मगलिंग कराने वालों को भी अंदर जाना चाहिए। तभी सिस्टम सुधर सकता है। आज हर मलाईदार सीट पर इन भ्रष्ट अफसरों का एकछत्र राज है यह वह अफसर है जो अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकते है। इनके गॉडफादर इतने पावर फूल है कि जहां चाहे पोस्टिंग हो जाती है। अभी सरकार ने 15 अफसरों को जबरन रिटायर्ड किया। लेकिन अभी लिस्ट उजागर नहीं की यह कौन है अगर सरकार को इतनी शर्म आती है अपने भ्रष्ट अफसरों को निकालने में नामों को भी कंफर्म नहीं किया कि इनको निकाला भी गया है या नहीं। अगर इन भ्रष्ट अफसरों को इज्जत का इतना ही डर है तो ऐसे काम क्यों किये जाते है।
Similar artilces
You are Visitor Number:-

धार्मिक
OMG! अंडरवियर में छुपाकर ला रहे थे 36 लाख का सोना, जानें इसका दुबई कनेक्शन
Jan 12, 2021 587नई दिल्ली. चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जो अपने अंडर...
एयरपोर्ट पर सोने के गहने व आइ पैड के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jan 12, 2021 580नई दिल्ली, संतोष शर्मा। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने के गहने व एप्पल आइ पैड इत्यादि की तस्करी में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। ...
दिल्ली हवाईअड्डे पर 45 लाख रुपये की सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
Jan 12, 2021 577नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तस्करी कर लाए गए 45 लाख रुपये के सोने को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई...
एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 18 लाख रुपए का तस्करी का सोना, तार के रूप में लाया जा रहा था
Jan 12, 2021 572जयपुर. राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट (Jaipur International airport) पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) थमने का नाम नहीं ले रही है. कस्टम विभाग ने वर...
बैरिया में तस्करी का तीन किलो सोना जब्त, दो गिरफ्तार
Jan 12, 2021 577मुजफ्फरपुर : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) मुजफ्फरपुर की टीम ने म्यांमार से तस्करी कर लाए गए तीन किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। द...