सीवीसी ने तैयार की 108 भ्रष्ट अफसरों की सूची

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने केंद्र सरकार के 108 भ्रष्ट अफसरों की सूची तैयार की है। सीवीसी ने इन्हें कड़ी सजा देने की सिफारिश की है। इसके बाद इनकी बर्खास्तगी, जबरन सेवानिवृत्ति या उच्च पदों से हटाकर निचले पदों पर भेजे जाने की संभावना है। सीवीसी के अनुसार जुलाई में मिली ढाई हजार शिकायतों की जांच पड़ताल के बाद ये मामले पकड़े गए हैं। सीवीसी ने इन अफसरों से जुड़े विभागों के प्रमुखों से कहा कि जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई कर सूचित किया जाए। बता दें कि इससे पूर्व विभागों ने सीवीसी को सूचित किया है कि जून में 127 अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। इसके अलावा सीवीसी ने भ्रष्टाचार के   अत्यधिक गंभीर मामलों में लिप्त दस अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान की है। इनमें आपूर्ति विभाग के निदेशक समेत कई अफसर शामिल हैं जबकि एक आईएएस समेत चार पर केस चलाने को भी कहा है। सीवीसी ने इन पर कार्रवाई की सिफारिश की आईडीबीआई बैंक, ‘ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको के जनरल मैनेजर’ केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के कार्यकारी निदेशक रहे आर्थिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ’सांख्यिकी विभाग का एक निदेशक’ आयकर विभाग के एक मुख्य आयुक्त ’केंद्रीय वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के एक जनरल मैनेजर’ हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का एक जनरल मैनेजर।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics