सीमा शुल्क विभाग ने 155 किलो हेरोइन जलाई

अमृतसर : सीमा शुल्क विभाग ने वर्ष 2013-14 में बरामद की गई 155 किलो 52 ग्राम हेरोइन जला दी है। इब्बन कला में स्थित अमृतसर इनवायरो केयर प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में इस हेरोइन को जलाने के लिए सीमा शुल्क विभाग के अडिशनल कमिश्नर नितिन सैनी, डिप्टी कमिश्नर सुरेंद्र लाल, असिस्टेंट कमिश्नर बलविंदर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
शुक्रवार सुबह सीमा शुल्क विभाग ने बरामद की गई हेरोइन को सील किया। उसको ट्रंकों में अधिकारियों की उपस्थिति में रखा गया। कड़ी सुरक्षा के बीच हेरोइन अमृतसर इनवायरो केयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में ले जाई गयी। फैक्ट्री के बाहर इस हेरोइन के ट्रंकों को खोला गया। एक-एक करके फैक्ट्री के बायलर में हेरोइन के पैकेट डाले गए। हेरोइन को जलाने के लिए तीन घंटे का समय लगा। इससे पहले भी वर्ष 2012-13 में विभाग ने 445 किलो हेरोइन इसी फैक्ट्री में जलाई थी। कस्टम कमिश्नर सुनील कुमार साहनी ने कहा कि नियमों के अनुसार बरामद की गई हेरोइन जला दी जाती है।
स्रोत : दैनिक जागरण
You are Visitor Number:- web site traffic statistics