सीमाशुल्क और बीएसएफ ने भारत पाक सीमा पर पकड़ी 115 करोड़ की हेरोइन

जालंधर : पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ठेहकलां सीमा चौकी के पास से एक अभियान में 23 पैकेट हेरोईन बरामद की है। प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 115 करोड रूपए आंकी गई है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने बताया कि बल ने सीमा चौकी पर सीमाशुल्क विभाग के साथ विशेष अभियान चलाया और मौके पर गश्त कर रहे जवानों ने सीमा सुरक्षा घेरा के दूसरी तरफ पाक तस्करों की कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी। वह कुछ पैकेट घेरा के इस तरफ फेंक रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पर जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो उन लोगो ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की तो तस्कर अंधेरे और जंगली घास का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। कटारिया ने बताया कि जवानों ने जब मौके की तलाशी ली तो वहां से उन्हें एक पाकिस्तानी मोबाइल फोन, एक पाक सिम कार्ड तथा 23 पैकेट हेरोईन मिला। प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 115 करोड रूपए आंकी गई है। अधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में पाक सीमा से बल के जवानों ने अब तक 192 किलो से अधिक हेरोईन बरामद की है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics