सीजीएसटी विभाग की टीम ने बालाघाट के तीन ज्वेलर्स शॉप पर दबिश दी

सीजीएसटी की टीम ने ज्वेलर्स की दुकानों के खंगाले दस्तावेज बालाघाट (MP) : जुलाई 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू की गई है जिसके तहत बनाये गए नियमों का पालन व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है कि नहीं इसको लेकर वित्त मंत्रालय ने अलग विभाग की स्थापना की है ।

सीजीएसटी विभाग की टीम ने आज बालाघाट के तीन ज्वेलर्स शॉप पर दबिश दी और व्यापारिक दस्तावेज खंगाले जिसमें अलंकार गोल्डन हाउस, करणी ज्वेलर्स और धर्म ज्वेलर्स की दुकानें शामिल हैं । सीजीएसटी विभाग जबलपुर के सहायक आयुक्त टिकेंद्र श्रीपाल ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को इनपुट क्रेडिट की सुविधा दी गई है जिसका मुख्य आधार जीएसटी लागू होने के पहले का स्टॉक होता है। जानकारी मिल रही थी कि इन तीनों ज्वेलर्स के द्वारा क्रेडिट इनपुट बेजा दर्शाया जा रहा है इसीको लेकर हमारी टीमें स्टॉक की जांच कर रही है जिसे हम सर्वे भी कह सकते हैं। साथ ही व्यापारियों को दस्तावेज और अकॉन्ट्स किस तरह मेंटेन करना है इसकी भी समझाइश दी जा रही है। जांच अभी जारी है पूरी होने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

source by : swaraj india

You are Visitor Number:- web site traffic statistics