ले जा रहे थे भारी मात्रा में विदेशी नोट IGI पर एक के बाद एक हुए 2 तस्कर गिरफ्तार

कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम आईजीआई एयरपोर्ट पर काम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने दुबई जा रहे एक भारतीय नागरिक को शक होने पर पकड़ा. उसकी तलाशी ली गई जिसमें 29 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करंसी बरामद हुई.


पहले भी कर चुका है तस्करी
कस्टम विभाग ने इस रकम को जब्त कर लिया. इस यात्री ने कस्टम को बताया कि वो इससे पहले 4 किलो सोने की तस्करी कर चुका है, जिसकी कीमत 1. 22 करोड़ से ज्यादा है. उसने 41 लाख रुपये के औद्योगिक सामान की तस्करी का भी खुलासा किया है.

सामने आया एक और मामला
एक अन्य मामले में आईजीआई एयरपोर्ट से एक महिला को कस्टम ने गिरफ्तार किया है. ये महिला गुरुवार को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी लेकर दुबई जा रही थी. उसके बैग की तलाशी में 500 रियाल के 489 नोट बरामद हुए हैं. इनकी भारतीय कीमत लगभग 45.23  लाख रुपये है. कस्टम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर कस्टम विदेशी करेंसी के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सौजन्य से: इनाडु इंडिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics