रायपुर में बनेगा एयर कार्गो हब

रायपुर : एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद पुराने एयरपोर्ट को एयर कार्गो बनाने का रास्ता साफ हो गया है।

aircargoसाल की शुरुआत में रायपुर एयरपोर्ट में एयर कार्गो शुरू करने के लिए ऑनलाइन ग्लोबल टेंडर बुलाए गए थे। इसमें देश की कई नामी कंपनियों ने भाग लिया था। टेंडर खुलने के बाद नेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कार्गो के मामले में अनुभवी गुजरात की कंपनी जीएसईसी को टेंडर दे दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार कंपनी के अफसर जून में रायपुर आएंगे और एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। जुलाई के पहले हफ्ते से एयर कार्गो की शुरुआत हो सकती है।
एयर कार्गो के लिए कंपनी फिलहाल कोई भी नए प्लेन नहीं चलाएगी। रायपुर से संचालित होने वाली जेट, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइटों में सामान लाया-ले जाया जाएगा। इन कंपनियों की फ्लाइट जिन शहरों के लिए संचालित हो रही है, फिलहाल सामान वहीं से आएगा। इस काम में बेहतर रिस्पांस मिला तो कंपनी अपनी सेवा का विस्तार करेगी और दूसरी कंपनियों से एग्रीमेंट कर शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics