यूनिट पर सर्वे के दौरान सेंट्रल एक्साइज अफसर ने अकाउंटेंट को जड़ा थप्पड़

लुधियाना : सेंट्रल एक्साइज टीम ने फोकल प्वाइंट स्थित नामी इलेक्ट्रिकल कंपनी के साथ कारोबार करने वाले यूनिट पर दबिश दी। इस दौरान डिपार्टमेंट के अफसर ने अकाउंटेंट को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद माहौल गर्माने पर कई कारोबारी नेता मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने भी बड़े अफसरों को फोन करके वहां बुला लिया तब माहौल शांत हुआ। टीम वहां से थोड़ा-बहुत रिकॉर्ड लेकर चलती बनी।
हालांकि इस संबंध में तो सेंट्रल एक्साइज के अफसर और ही यूनिट के मालिक ने पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल एक्साइज की टीम ने कुछ दिन पहले फोकल प्वाइंट स्थित नामी इलेक्ट्रिकल कंपनी के यूनिट पर सर्च की थी। वहां से मिले रिकॉर्ड के मुताबिक डिपार्टमेंट की टीम ने उस कंपनी के साथ कारोबार करने वालों का भी सर्वे करना शुरू कर दिया। इसी के तहत टीम ने फोकल प्वाइंट स्थित इलेक्ट्रिकल दुकान पर दबिश दी। इस दौरान वहां पर अकाउंटेंट कंप्यूटर से पेन ड्राइव में डाटा कॉपी कर रहा था तो एक अफसर को किसी बात का शक हुआ और उसने बिना सोचे समझे अकाउंटेंट को थप्पड़ जड़ दिया। माना जा रहा है कि आज तो मामला बिगड़ता देख डिपार्टमेंट की टीम चली गई, लेकिन आने वाले दिनों में नामी कंपनी के साथ काम करने वालों के यहां फिर से कार्रवाई हो सकती है।
सौजन्य से : भास्कर न्यूज

You are Visitor Number:- web site traffic statistics