मोतिहारी से कस्टम ने पकड़ा एक करोड़ रूपए का चरस

मोतिहारी से कस्टम ने पकड़ा एक करोड़ रूपए का चरस

बिहार: नेपाल से सटे बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कस्टम विभाग ने एक करोड़ रुपए का चरस बरामद किया है. टीम ने मोतिहारी के सुगौली रेलवे स्टेशन पर पैसेन्जर ट्रेन में छापामारी कर दस किलोग्राम चरस को बरामद किया.

ट्रेन की बोगी में चरस को लावारिस हालत में एक झोला में छिपा कर रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी कस्टम की टीम ने छापामारी की और चरस की खेप को बरामद किया. पकड़े गए चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड रुपये आंकी गयी है.

मोतिहारी कस्टम के आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि नेपाल में इन दिनों भारी मात्रा में चरस की खेप आयी है जिसे खपाने का प्रयास किया जा रहा है. मोतिहारी कस्टम ने पिछले एक सप्ताह में चरस के तीन बडे खेप को बरामद किया है.

सौजन्य से : प्रदेश 18

You are Visitor Number:- web site traffic statistics