मुंबई: एयर इंटेलिजेंस यूनिट ऑफिसर के पास से 1,89,76,508 कीमत का सोना बरामद, जांच शुरू

मुंबई। मुबंई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों को एयर इंटेंलिजेंस यूनिट अफसर के पास से 7 सोने के बिस्किट बरामद हुए। यूनिट अफसर के पास से सोने के 7 गोल्ज बार मिले,जिसकी मार्केट में वैल्यू करीब 1,89,76,508 रुपए होती। इस माम ले की अब गहन छानबीन की जा रही है।

 Mumbai: Air Intelligence Unit officers at Chhatrapati Shivaji International Airport recovered 7 gold bars weighing 6900 grams valued at Rs 1,89,76,508 from a Jet airways flight today.

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ था। सोना चीन से मुंबई लाया जा रहा था, जिसे इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्स में छुपाकर भारत में जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन डीआरआई के अधिकारियों ने इस पकड़ दिया और तीनों को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ करनी शुरू कर दी। माना जा रहा है कि तीनों सोने के तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं।

सौजन्य से: वन इंडिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics