बिना मास्‍क वालों पर एसडीएम की सख्‍ती, रोडवेजकर्मी से सड़क धुलवाई, अब कस्‍टम सिपाही से वसूला जुर्माना

महराजगंज में कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। सोमवार को नौतनवा में सड़क पर गुटखा थूकने वाले रोडवेज के बाबू से सड़क साफ करा जुर्माना वसूलने वाले एसडीएम ने मंगलवार को सोनौली में मास्क न लगाने पर दो कस्टम सिपाहियों पर जुर्माना लगा दिया।

एसडीएम के तेवर देख दोनों सिपा

 

हियों ने तत्काल दो-दो सौ रुपया जुर्माना भर दिया। मंगलवार को एसडीएम जसधीर सिंह अचानक सोनौली के इंडिया गेट कस्टम बूथ पर पहुंच गए। यहां दो सिपाही मास्क के बिना नजर आए। एसडीएम ने दोनों पर दो-दो सौ रुपया जुर्माना लगा दिया। इसके अलावा सड़क पर थूकने और दुकान पर मास्क न लगाने के मामले में आधा दर्जन लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान ईओ राजनाथ यादव व सोनौली चौकी प्रभारी मयफोर्स मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। आम या खास जो भी नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

 

सौजन्य से: हिंदुस्तान हिंदी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics