बिजनेस घटा तो 121 ने जीएसटी से रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराया

शहर के 121 व्यापारी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करा लिया है। बाजार में मंदी आने के कारण, व्यवसाय पर असर पड़ा और बिजनेस कम होने के कारण व्यापारियों ने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराया है। इसमें कुछ व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन रिटर्न फाइल नहीं करने के कारण विभाग ने कैंसिल किया है।

इसमें कुछ ऐसे व्यापारी भी हैं जो अंजाने में ही जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करा लिया, लेकिन इसके बाद व्यापारियों को पता चला कि उनका टर्नओवर 20 लाख से कम था। उसके बाद व्यापरियों अहसास हुआ कि जीएसटी से हटना ही सही माना। पिछले एक वर्ष में करीब 601 व्यापारियों ने नए जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले दिनों रायगढ़ रीजन से सरकार को जीएसटी से करीब एक हजार करोड़ से अधिक की टैक्स की वसूली हुई थी। इसी तरह रायगढ़ के शहरी क्षेत्र में करीब 2300 पुराने व्यापारी वैट से जीएसटी में आए है। बिजनेस पर पड़ा असर तो पीछे हटे- राज्य कर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर शंकर सिंह जॉनसन के अनुसार पिछले करीब एक से डेढ़ वर्ष में मंदी का भी असर मार्केट पर रहा है। कई व्यापारियों की खरीदी ब्रिक्री भी काफी कम हुई, इसी तरह कई ठेकेदार काम नहीं मिलने के कारण भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराया है। कुछ का रजिस्ट्रेशन नोटिस देने के बाद विभाग ने कैंसिल किया है।

Related image

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics