पांच घंटों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की गोल्ड तस्करी

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार गोल्ड तस्करी में 300 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार को इसके तीन बड़े मामले सामने आए। पहला मामला तब सामने आया जब एक विशेष सूचना मिलने पर दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 984 की सीट क्रमांक 23एफ की जांच की गई। जांच के दौरान सीट के नीचे लगे सपोर्ट पाइप में से कुल 4.3 किलोग्राम के 10 तोला गोल्ड के कुल 37 बिस्किट बरामद किए गए। इसके बाद कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उस यात्री को पकड़ा जिसने इस सीट पर यात्रा की थी। रहमलतुल मोहम्मद अली फरीद नामक यह शख्स कर्नाटक के भटकल का रहने वाला है। तलाशी लेने पर इसके पास से 200 ग्राम अघोषित गोल्ड और बरामद हुआ। कुल 1.12 करोड़ रुपये के गोल्ड की तस्करी के चलते इसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरीद ने बताया है कि यह गोल्ड इस विमान के मुंबई-गोवा मार्ग पर जाने के बाद निकाला जाना था।
अन्य दो मामले (दोनों दुबई से आए थे)
1. तृप्ति ओझा मेहता से बरामद हुआ 15,77,078 रुपये मूल्य का गोल्ड।
2. रणबीर शर्मा से बरामद हुआ 27,93,821 रुपये मूल्य का गोल्ड।
स्रोत : नवभारत टाइम्स
You are Visitor Number:- web site traffic statistics