दुबई से मस्कट के रास्ते हो रही सोने की स्मगलिंग, कस्टम विभाग ने 2 को किया गिरफ्तार

कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार दुबई से मस्कट के रास्ते आने वाली फ्लाइट के यात्रियों पर कस्टम विभाग की नजर थी. इस दौरान एक भारतीय यात्री दुबई से मस्कट के रास्ते ओमान एयरलाइंस में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. कस्टम विभाग ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद इस शख्स को जांच के लिए रोका. कस्टम को तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से 19 सोने के बिस्किट मिले. इनका वजन कुल 2216 ग्राम था. इसकी कीमत 67.57 लाख रूपय बताई गई है. कस्टम ने इस सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पहले भी स्मगलिंग के लिए इस रूट का इस्तेमाल

बीते सप्ताह भी कस्टम ने मस्कट से आई एक फ्लाइट के यात्री को अवैध सोने के साथ गिरफ्तार किया था. इस भारतीय यात्री के पास से सोने के 24 बिस्किट बरामद हुए थे. 2800 ग्राम के लगभग जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में लगभग 85 लाख रुपए है. पूछताछ में आरोपी ने कस्टम को बताया था कि वह पहले भी 2 बार सोना ला चुका है. पहली बार एक किलो एवं दूसरी बार 1250 ग्राम सोना वह इसी रूट से ला चुका है.
सौजन्य से: इनाडु इंडिया
You are Visitor Number:- web site traffic statistics