दिल्ली सेंट्रल एक्साइज के चीफ कमिश्नर ए.के.गुप्ता रिटायर हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई

April 2016 Monthly 9 to 16 Page April 2016 Monthly 9 to 16 Page

नई दिल्ली: किसी अफसर का रिटायर होना नौकरी का एक अहम हिस्सा होता है। हर साल बड़ी  संख्या में अफसर रिटायर होते हैं मगर बहुत कम अफसर ऐसे होते है जिनके रिटायर होने पर लगता है कि अभी उनकी और जरूरत है ऐसे ही एक अफसर जिनका नाम ए.के. गुप्ता है। वह 31 मार्च 2016 को रिटायर हो गऐ। उनके सम्मान में आईटीओ में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट्रल एक्साइज विभाग के सभी बड़े-छोटे अफसर शामिल हुए। इसमें प्रमुख रूप से सीबीईसी के मेम्बर, कमिश्नर, एडिश्नल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर तथा सुप्रिडेंटों ने गुप्ता जी के द्वारा उनके कार्यकाल में किये गऐ कार्यो की तह दिल से प्रशंसा की और उनके सद्व्यवहार की सराहना की। आज के समय में ऐसे बहुत कम अफसर होते हैं जो अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते है। रेवेन्यू न्यूज भी इस काबिल अफसर को सलाम करता है।

April 2016 Monthly 9 to 16 Page April 2016 Monthly 9 to 16 Page

You are Visitor Number:- web site traffic statistics