दिल्ली सरकार ने कस्टम विभाग को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि दिल्ली में चीनी पटाखे कहां से पहुंच रहे हैं?

Image result for custom and central excise logo

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में धड़ल्ले से बिक रहे चीनी पटाखों को लेकर दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कस्टम विभाग को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि दिल्ली में चीनी पटाखे कहां से पहुंच रहे हैं? पिछले दिनों दिल्ली सरकार द्वारा चीनी पटाखों की बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। बुधवार को दिल्ली सरकार ने सभी 11 जिलों में चीन में बने पटाखों की अवैध बिक्री रोकने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में 11 टीमों का गठन किया।

उधर, डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने दिल्ली सरकार से सवाल किया है कि जब इस वर्ष विदेशों से पटाखे आयात करने के लिए एक भी लाइसेंस जारी नहीं किए गए तो फिर राजधानी के बाजारों में चीनी पटाखों की बिक्री कैसे हो रही है। डीआरआइ के महानिदेशक जयंत मिश्रा ने इस बाबत दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव केके शर्मा को पत्र के जरिए जानकारी दी कि पटाखे आयात करने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड द्वारा लाइसेंस दिया जाता है, लेकिन इस वर्ष एक भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। यह सूचना मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत कस्टम विभाग से चीनी पटाखों के आयात से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics