नई दिल्ली : दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद एक्सपोर्ट जहां ड्रा-बैक का धंधा पूरे साल जोराें पर चलता है। हाल में ही इस एक्सपोर्ट शेड को ग्रहण लग गया है। पहले शराफत अली की वजह से लाईसेंस बेचने का करोड़ों के घपले की जांच चल रही है। दिल्ली तथा पंजाब तक कई एक्सपोर्टरों पर जांच हो रही है। कईयों के अकाउंट बंद है आईसी कोड़ पर अल्र्ट है फोकस लेने का धंधा जोरों पर चल रहा था ड्रॉ-बैक भी ले रहे थे और फोकस भी। एक्सपोर्ट एसआईआईबी अभी इसी भी बिजी थी कि अभी हाल ही में फर्जी ड्रॉ-बैक का धंधा करने वालों पर डीआरआई की गाज गिरी 2 गिरफ्तार हुए। अभी जांच जारी है एक बात सबको समझ आती है मगर डीआरआई को समझ नहीं आती कि अगर गलत काम होता है तो बिना अफसरों की मिलीभगत से नहीं होता फिर इन अफसरों पर गाज क्यों नहीं गिरती? अगर रिश्वत लेने वाला अपराधी है तो देने वाला भी उतना ही अपराधी है। डीआरआई अपनी जांच में यह क्यों नहीं लिखती है कि यह अफसरों की मिलीभगत से हो रहा था अंधे को नजर आता है कि सारा खेल सेटिंग का था।
Similar artilces

धार्मिक
डॉलर तस्करी मामले में कस्टम्स ने रियल्टी कंपनी के एमडी को किया गिरफ्तार
कोच्चि, प्रेट्र। गरीबों को घर उपलब्ध कराने की केरल सरकार की परियोजना के संबंध में रिश्वत के रूप में हासिल विदेशी मुद्रा की तस्करी में मदद करने क...
एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया जा रहा 10 लाख रुपए का सोना पकड़ा, शारजाह से जु़ड़े कनेक्शन
जयपुर. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट संख्या G9-43...
इंफाल से निजी अंग में छुपाकर लाया था सोना, तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली, जेएनएन। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह इंफाल से दिल्ली आया था। तलाशी मे...
Jaipur Airport पर पकड़ा गया 10 लाख की तस्करी का सोना, Sharjah से लाया था यात्री
Jaipur: गोल्ड कीमतों में हो रहे इजाफे ने सोना तस्करों (Gold Smugglers) के हौंसले भी बुलंद कर दिए हैं. जयपुर (Jaipur), चेन्नई (Chennai), बैंगलुरू, कलक...
पटना एयरपोर्ट पर सोना तस्करी, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
पटना: जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का संदिग्ध मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया ...