दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद एसआईआईबी ने गायब हुये 31 कंटेनरों के सिलसिले में 17 आरोपियों को नोटिस दिये

नई दिल्ली : दिल्ली आईसीडी तुगलकाबाद जहां किसी भी तरह की चोरी न हो यह तो हो नहीं सकता। मिस-डिक्लरेशन अंडर- वेल्यूएशन और भी कई तरह की चोरियां है जो यहां धड़ल्ले से की जाती है। एक नई तरह की चोरी जो सामने आई है कंटेनर मंगाओ अगर पकड़े जाये तो माल चोरी से घर पहुंचने का ठेका दे दो। सूत्रों के अनुसार ऐसे कई लोग घूम रहे है जो मिलीभगत से आपका पकड़ा हुआ माल आप के घर पहुंचा देगें चोरी से। अभी कुछ समय पहले 31 कंटेनर गायब हुए पाये गये। सूत्राों के अनुसार यह कंटेनर सम्भालने की जिम्मेदारी कॉनकोर की होती है। जिसमें लापरवाही की जाती है। कस्टम के अनुसार जब यह कंटेनर चोरी से निकल गये तो कॉनकोर ने एफआरआई दर्ज तक नहीं करवाई।
जब डीआरआई ने इन कंटेनरों की जांच की और चारों तरफ हल्ला हुआ तो कस्टम ने एफआरआई दर्ज करवाई जिस पर कार्रवाई करते हुये कस्टम एसआईआईबी ने 17 लोगों को नोटिस जारी किया जिसमें कुछ शिपिंग लाईन वाले, कॉनकोर तथा सीएचए शामिल थे, जिनको नोटिस दिया गया है। सूत्रों के अनुसार कमिश्नर अरोड़ा के समय में पकड़े गये माल की जब गिनती की गई थी कि कितने कंटेनर जो पकड़े गये है उनमें माल है भी या नहीं। सूत्र बताते है कि 350 के लगभग कंटेनर खाली पाये गये। अभी ताजा सूत्र भी बताते है कि अभी भी यह काम बदस्तुर चालू है। बिना मिलीभगत के यह काम हो नहीं सकता। कुछ समय बाद फिर कभी इसी तरह जांच हुई तो फिर पता चलेगा कि पकड़े गये कंटेनरों का माल बाहर जा चुका है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics