दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ रिटायर्ड अफसर कर रहे है सोना तस्करों की मदद

Image result for igi airportपहले सेटिंग, पकड़े गए तो जमानत और बाद में पैसे लेकर केस लड़ना।
धर्मवीर आनंद
नई दिल्ली : आज पूरे देश में सोना स्मगलरों का राज चल रहा है। देश के हर एयरपोर्ट पर सोना स्मगलिंग का खेल जोरों पर है। कस्टम एयरपोर्ट स्टाफ, क्रू मेंबर्स तथा एयर होस्टेस तक की मिलीभगत की खबरे आ रही है। प्रश्न यह है कि इन स्मगलरों की सेटिंग कौन करवाता है। कस्टम अफसर तथा क्रू मेंबर्स को स्मगलरों से मिलवाता कौन है।
रेवेन्यू न्यूज को सूत्रों से खबर मिली है की कुछ कसटम के रिटायर्ड अफसर जिसमे सुप्रिडेंट तथा डीसी लेवल के लोग है। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर कसटम के अपने अफसरों से इन स्मगलरों की सेटिंग करवाते है।
यह पूरा माफिया पिछले लंबे समय से चल रहा है। उपर से नीचे तक इन रिटायर्ड अफसरों द्वारा पैसा पंहुचाया जाता है इसके कुछ पुख्ता सबूत स्मगलिंग में लिप्त पकड़े गए कस्टम अफसरों को दी गई स्टेटमेंट में मिलते है। बहुत ही शातिराना ढ़ंग से यह सब काम किया जा रहा है। मैं पहले भी लिखता आ रहा हू अगर इस सारे खेल को सीबीआई को दे तो कई बड़े खिलाड़ी अफसरों पर गाज गिर सकती है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics