तस्करी का नया ट्रेंड, बेल्ट में छुपाए थे 2 किलो सोना

Image result for goldPATNA : पटना सोने की तस्करी का सेफ अड्डा बन गया है. यहां पर अंतरराष्ट्रीय तस्कर सक्रिय हैं. बांग्लादेश से सोना लाकर पटना में खपाया जा रहा है. साथ ही नया तरीका अपनाकर तस्कर पुलिस को भी आसानी से चकमा दे रहे हैं. इसका खुलासा राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई ) की कार्रवाई के बाद हुआ है. डीआरआई डिपार्टमेंट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्रनगर स्टेशन से कुछ लोग सोना लेकर उतरे हैं. ये लोग सोना पटना में खपाने वाले हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम स्टेशन पहुंच गई. वहां पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर ओवरब्रिज के पास दो संदिग्ध लोग खड़े थे. टीम वहां पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पटना निवासी राकेश कुमार और मनोज गुप्ता बताया. जब इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ भी नहीं मिला.

..जब पुलिस रह गई दंग

डीआरआई विभाग को विश्वसनीय मुखबिर ने इसकी सूचना दी थी. इस कारण पुलिस को ये हजम नहीं हो रहा था कि इनके पास कुछ भी नहीं होगा. जब टीम ने उनके कपड़े हटाकर देखा तो वो लोग दंग रह गए. बेल्ट में सोने के बिस्कुट फंसा रखे थे. दोनों आरोपियों ने अपने पास एक-एक किलो सोना छिपा रखा था.

sorce by intex live

You are Visitor Number:- web site traffic statistics