तस्करी / एयरपोर्ट पर 230 ग्राम सोने की फॉइल पकड़ी

जयपुर. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना लाते हुए एक यात्री से 230 ग्राम सोना पकड़ा है। मस्कट से जयपुर फ्लाइट से आया एक यात्री सोने को फॉइल फॉरमेट यानी वर्क की तरह लेकर आया था और इन्हें बैग में छुपाकर रखा हुआ था।

230 grams of gold foil caught at the airport

कस्टम जांच में बैग की तलाशी में ये सोने की तस्करी का मामला निकला। बहरहाल कस्टम विभाग ने यात्री से सोना और पासपोर्ट जब्त कर लिया है। तस्करी करने वाले यात्री से पूछताछ जारी है।

यहां से आता है सोना
मध्य पूर्व के रियाद, मस्कट, अबूधाबी, बैंकॉक, सिंगापुर से सबसे अधिक सोना तस्करी के जरिए भारत लाया जा रहा है। यह देश से निकट भी है और यहां की फ्लाइट भी सस्ती हैं।

7 साल में 100 किलो सोना पकड़ा

वर्ष 2011 से 2018 तक कस्टम्स ने प्रदेश में सोने की तस्करी के 137 मामलों में करीब 100 किलो सोना पकड़ा। इसकी कीमत 30 करोड़ आंकी गई थी।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics