डीआरआई पकड़ा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 17 किलो सोना

नई दिल्ली : डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग (डीआरआइ) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 17 किलो सोने के साथ भूटानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान किनले दोरजे के रूप में हुई है। बरामद सोने की कीमत 4.42 करोड़ रुपये बताई जा रही है।gold-belt_s_650_062315105609
अधिकारियों के मुताबिक यह पहला मौका है जब सोने की तस्करी में भूटानी नागरिक को पकड़ा गया है। घटना 20 जून की है। विभाग को सूचना मिली थी कि ट्रेन से सोने की तस्करी की जा रही है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किनले दोरजे को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक-एक किलोग्राम की सोने की 17 टिकिया बरामद हुई। उसने सोने की टिकिया सीने में बांध रखी थी। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे यह सोना चीनी नागरिक ने दिल्ली पहुंचाने के लिए दिया था। इसे किसे सौंपना है, इसकी जानकारी फोन पर दी जाती। इसके बदले उसे 40 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। तस्कर ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उसने दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ी थी। डीआरआइ को यह भी पता चला है कि आरोपी दो महीने में चार बार दिल्ली आ चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। अधिकारी उससे पूछताछ कर गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्रोत : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics