डीआरआई ने पकड़ा 2 करोड़ का सोना

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने चार लोगों को 6.8 किलोग्राम गोल्ड की तस्करी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 2 करोड़ रुपये मूल्य का गोल्ड जब्त किया है। आरोपियों में से एक शख्स एयर इंडिया एयरलाइन का कर्मचारी है जो कि कस्टम अधिकारियों की नजरों से बच कर गोल्ड को एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर ले जाने की फिराक में था। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों का मुंबई में एक परिचित है जिसने इन्हें मस्कट से गोल्ड लेकर आने का सुझाव दिया था।
पहले ही मिली थी टिप
डीआरआई को इस तस्करी के बारे में पहले ही टीप मिल गई थी। डीआरआई से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के मास्टर माइंड बुरहान ने अपने रिश्तेदारों के हाथों गोल्ड मंगवाया था। इसके बाद आरोपी सबीना बरफवाला और पीयूष सोनी ओमान एयरवेज की फ्लाइट से मस्कट होते हुए दुबई से आए थे। इनकी योजना पहले एयर इंडिया की फ्लाइट से आने की थी लेकिन बाद में अपनी योजना बदलते हुए ये लोग ओमान एयरवेज की फ्लाइट से आए। इस दौरान इन लोगों ने एयर इंडिया क्रू मेंबर सिद्धेश पाटील से संपर्क किया। एयर इंडिया के कर्मचारी सिद्धेश पाटील ने इन्हें सहयोग देने का भरोसा दिलाया। पाटील ने अपने टिकट आरोपियों के आगमन समय के मुताबिक ही लिए। मुंबई आगमन पर आरोपियों ने ग्रीन चैनल पर अपने पास मौजूद गोल्ड की जानकारी नहीं दी। अचानक डीआरआई ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान मास्टर माइंड बुरहान का नाम सामने आया। इसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, गोल्ड लाने वालों में से एक हवाला के लिए अवैध रूप से विदेशी मुद्रा भी लेकर आया था।
स्रोत : नवभारत टाइम्स
You are Visitor Number:- web site traffic statistics