डीआरआई ने पकड़े दो कंटेनर, सुप्रिडेंट व इंस्पेक्टर सस्पेंड

लुधियाना : डीआरआई की टीमों ने सूचना के आधार पर दिल्ली व लुधियाना में अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे दो कंटेनरों को जब्त किया है। स्क्रैप की आड़ आयातित इन कंटेनरों में एक में से आर-22 के 600 सिलेंडर, जो प्रतिबंधित है, जिनका आयात बगैर केंद्रीय उद्योग व कॉमर्स मंत्रालय की मंजूरी के बगैर नहीं किया जा सकता। यह दुबई के रास्ते एल्युमीनियम स्क्रैप के बहाने लुधियाना कंटेनर डिपो के रास्ते मंगवाए गए थे। जबकि दूसरे कंटेनर में स्क्रैप की आड़ में 600 कार्टनों में इंडोनेशिया निर्मित 86.4 लाख गुडिंग गर्म सिगरेट हैं। तस्करी के रास्ते लाई जा रही उक्त दोनों के प्रतिबंधित वस्तुओं की कीमत 14.35 लाख करीब है। हालांकि, विभागीय टीमों दबिश के बाद मामले में एक दिल्ली के गोदाम से उक्त सिगरेट के 100 कार्टन भी जब्त किए है। इस मामलें में विभागीय टीमों ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। इस दबिश कि जांच में कस्टम अधिकारियों की मिलिभगत भी पाई गई है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो लुधियाना कंटेनर डिपो से क्लीयर हुए उक्त कंटनेरों की जांच जब कस्टम विभाग के टीमों ने की। तो एक सुप्रिडेंट एवं एक इंस्पेक्टर को शक के घेरे में पाया गया। इसके चलते सुप्रिडेंट रजिंदर कुमार व इंस्पेक्टर शिवराज को सस्पेंड किया गया है। हालांकि, कस्टम के उच्च अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। इस घटना के बाद से ही लुधिशना कंटेनर डिपो परिसर में हड़कंप मचा है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics