डीआरआई ने डेढ़ करोड़ का सोना जब्त किया

चैई : चैनई राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकरियों ने भारत-म्यांमार की सीमा से लाया गया 5.332 किलोग्राम सोना जब्त कर किया है जिसकी तस्करी की जानी थी। जब्त किये गये सोने की कीमत 1.62 करोड़ रूपये आंकी गई है।
डीआरआई के अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गिरोह पड़ोसी देश म्यांमार से चैई सोने की बार लेकर आ रहे है।
सूचना मिलते ही डीआरआई अधिकारियों की एक स्पेशल टीम संदिग्ध यात्रियों पर निगरानी रखने मे लगा दी गई। टे्रन और बस सेवा से आने वाले हर यात्री की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। संदेह होने पर कई यात्रियों से पूछताछ भी की गई।
इसी बीच टे्रन संख्या 15930 में सवार शेख मोहम्मद और निजाम नामक यात्रिायों को पूछताछ के लिये अलग कमरे में ले जाया गया और उनके सामान की तालाशी ली गई तो 27 सोने की छड़े मिली जिनका वजन 5.332 किलो ग्राम है

You are Visitor Number:- web site traffic statistics