डीआरआई ने जब्त किये दो करोड़ के चाइनीज पटाखे

नई दिल्ली : देशभर में दालों की जमाखोरों पर चल रही छापेमारी के बाद अब डाइरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने देशभर में कई बड़े शहरों मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, विजयवाड़ा, मदुरै, लुधियाना आदि जगहों पर चीन से अवैध तरीके से आने वाले पटाखों पर छापेमारी की है, जिसमे डीआरआई ने 100 से ज्यादा गोदामों पर छापेमारी की है। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार उसने देशभर में चाइनीज पटाखों की अवैध विक्री को लेकर एक अभियान चलाया था। इस पूरी छापेमारी के दौरान डीआरआई ने विभन्न प्रकार के चाइनीज पटाखे जब्त किये जिनकी कीमत 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। अब इन सभी पर कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि भारत में चीन से पटाखा इम्पोर्ट पर वाणिज्य मंत्राालय ने कुछ दिन पहले सीमा शुल्क विभाग को सख्त निर्देश दिए थे। मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सभी ड्राई पोर्ट पर कड़ी निगरानी रखने को कहा था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics