नई दिल्ली : देशभर में दालों की जमाखोरों पर चल रही छापेमारी के बाद अब डाइरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने देशभर में कई बड़े शहरों मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, विजयवाड़ा, मदुरै, लुधियाना आदि जगहों पर चीन से अवैध तरीके से आने वाले पटाखों पर छापेमारी की है, जिसमे डीआरआई ने 100 से ज्यादा गोदामों पर छापेमारी की है। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार उसने देशभर में चाइनीज पटाखों की अवैध विक्री को लेकर एक अभियान चलाया था। इस पूरी छापेमारी के दौरान डीआरआई ने विभन्न प्रकार के चाइनीज पटाखे जब्त किये जिनकी कीमत 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। अब इन सभी पर कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि भारत में चीन से पटाखा इम्पोर्ट पर वाणिज्य मंत्राालय ने कुछ दिन पहले सीमा शुल्क विभाग को सख्त निर्देश दिए थे। मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सभी ड्राई पोर्ट पर कड़ी निगरानी रखने को कहा था।
Similar artilces

धार्मिक
डॉलर तस्करी मामले में कस्टम्स ने रियल्टी कंपनी के एमडी को किया गिरफ्तार
कोच्चि, प्रेट्र। गरीबों को घर उपलब्ध कराने की केरल सरकार की परियोजना के संबंध में रिश्वत के रूप में हासिल विदेशी मुद्रा की तस्करी में मदद करने क...
एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया जा रहा 10 लाख रुपए का सोना पकड़ा, शारजाह से जु़ड़े कनेक्शन
जयपुर. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट संख्या G9-43...
इंफाल से निजी अंग में छुपाकर लाया था सोना, तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली, जेएनएन। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह इंफाल से दिल्ली आया था। तलाशी मे...
Jaipur Airport पर पकड़ा गया 10 लाख की तस्करी का सोना, Sharjah से लाया था यात्री
Jaipur: गोल्ड कीमतों में हो रहे इजाफे ने सोना तस्करों (Gold Smugglers) के हौंसले भी बुलंद कर दिए हैं. जयपुर (Jaipur), चेन्नई (Chennai), बैंगलुरू, कलक...
पटना एयरपोर्ट पर सोना तस्करी, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
पटना: जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का संदिग्ध मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया ...