डीआरआई ने एम्स को भेजा समन वापस लिया

नई दिल्ली : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने एम्स निदेशक को भेजा समन वापस ले लिया है। डीआरआई ने मामले पर एम्स द्वारा अपना पक्ष रखने के बाद यह कदम उठाया है। एम्स ने डीआरआई को भेजे अपने जवाब में कहा था कि विदेशों से मंगाए गए जांच उपकरणों के मद्देनजर संस्थान पर कोई कस्टम ड्यूटी बकाया नहीं है। एम्स ने आश्वासन दिया है कि डीआरआई के समक्ष सभी संबंधित दस्तावेज पेश कर दिए जाएंगे। डीआरआई ने एम्स निदेशक को समन जारी कर मुम्बई स्थित कार्यालय में जांच के लिए पेश होने को कहा था। समन में कहा गया कि जनवरी 2011 से अब तक विदेशों से मंगाए गए माइक्रोस्कोप और उसके उपकरणों का कस्टम ड्यूटी भुगतान नहीं किया गया है। एम्स के प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि डीआरआई को जवाब दिए जाने के बाद उसने अपना समन वापस ले लिया है। साथ ही कहा है कि यह मामला सिर्फ एम्स से जुड़ा नहीं था बल्कि देश भर के 50 संस्थनों को जवाब देने के लिए बुलाया गया था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics