डीआरआई ने आईसीडी तुगलकाबाद में सुपारी के कंटेनर भारी मात्रा में रोके

नई दिल्ली : अभी हाल ही में डीआरआई ने सुपारी के कई कंटेनर जोकि श्रीलंका तथा पाकिस्तान से आ रहे थे उन्हें रोक लिया है।
सूत्रों की माने तो साफता का जो सर्टिफिकेट है उनमें कई सारे फर्जी है। दूसरी बात यह सुपारी इंडोनेशिया से आती है। श्रीलंका तथा पाकिस्तान वहां से कंटेनर बदल कर साफता का सर्टिफिकेट लगा कर भारत में लाई जाती है। उससे इम्पोर्टर को भारी मात्रा में डयूटी बचती है। श्रीलंका और पाकिस्तान के द्वारा लाई गई सुपारी पर 0 प्रतिशत डयूटी है मगर इंडोनेशिया से सीधी सुपारी मंगाई जाये तो 65 प्रतिशत डयूटी है।
यह हेराफेरी लाखों की डयूटी बचाने के लिए होती है। डीआरआई को पता है कि यह सब ऐसे होता है मगर ज्यादा सबूत नहीं है। क्योंकि इम्पोर्टर इतना चालाक है कि श्रीलंका तथा पाकिस्तान में माल आने के बाद इसमें सब कुछ बदल जाता है पैकिंग से लेकर शिपर तक बदल दिये जाते है।
You are Visitor Number:- web site traffic statistics