डायरेक्ट टैक्स वसूली में 11 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने  कहा कि मौजूदा कारोबारी साल के पहले 10 महीनों में सकल प्रत्यक्ष कर ( डायरेक्ट टैक्स) की वसूली 11.38 फीसदी अधिक रही। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आलोच्य अवधि में सकल प्रत्यक्ष कर वसूली 5, 78, 715 करोड़ रुपये की हुई जो एक साल पहले समान अवधि में 5, 19, 588 करोड़ रुपये अधिक थी।
कॉर्पोरेट कर की वसूली 11.04 फीसदी बढ़कर 3, 64, 665 करोड़ रुपये रही जबकि व्यक्तिगत आय कर की वसूली 11.32 फीसदी बढ़कर 2, 07, 613 करोड़ रुपये रही। प्रतिभूति विनिमय कर (एसटीटी) की वसूली 44.12 फीसदी बढ़कर 5, 556 करोड़ रुपये रही।
वहीं, शुद्ध प्रत्यक्ष कर वसूली 6.21 फीसदी बढ़कर 4, 74, 488 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 4, 46, 756 करोड़ रुपये थी। अग्रिम कर वसूली 13.26 फीसदी बढ़ी जबकि एक साल पहले इसमें 8.72 फीसदी बढ़त रही थी। स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) 7.79 फीसदी बढ़ी जो एक साल पहले समान अवधि में 16.65 फीसदी बढ़ी थी।
स्रोत ; इकनॉमिक टाइम्स
You are Visitor Number:- web site traffic statistics