ट्रॉली के चक्के में छिपा रखा था 21 लाख का सोना, एयरपोर्ट से किया अरेस्ट

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने एक सोना तस्कर को अरेस्ट किया है. सोना तस्कर को गुरुवार को अरेस्ट किया गया. उसके पास से 690.50 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत 21 लाख रूपये हैं.

जानकारी के मुताबिक, यात्री ने सोना ट्रॉली बैग के पहिये में छिपा रखा था. वो एयर एशिया के विमान से कुआलालंपुर से चेन्नई होते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को यात्री के हावभाव देख कर शक हुआ. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई.

तलाशी के दौरान उसके पास से 21 लाख का सोना बरामद हुआ. उक्त व्यापारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि उसके पास इतना सोना आया कहां से और वो लेकर जा कहां रहा था. इससे पहले भी इस एयरपोर्ट पर लाखों के मूल्य का सोना पकड़ा गया था.

कई बार यात्री शर्ट के बटन, जूते, वैनिटी बैग में भी सोना छिपाकर ले जाते हुए पकड़े गये हैं. हद तो तब हुई जब एक शख्स को मलद्वार में सोना ले जाते हुए पकड़ा गया था.

 

सौजन्य से:: न्यूज 11

You are Visitor Number:- web site traffic statistics