जेटली ने रखी नासेन एकेडमी की आधारशिला

हैदराबाद : 11 अप्रैल को केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स एकेडमी (नासेन)’ की आधारशिला रखी।
अकादमी, अनंतपुर जिले के गोरंटला मंडल में पालसमुद्रम पर 500 एकड़ जमीन तक होगी एवं इसकी कुल कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये आ सकती है।
जेटली ने कहा के, अकादमी से जिले में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पिछड़े रायलसीमा क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी।
आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू ने बताया के अकादमी में सीमा एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को प्रशिक्षण मिलेगा।
यह भारत में अपनी तरह की दूसरी अकादमी और दक्षिण भारत की पहली अकादमी है। वर्तमान में, नासेन हरियाणा में फरीदाबाद में स्थित है जो दक्षिण एशिया के लिए विश्व सीमा शुल्क संगठन का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भी है।
News Portal India
You are Visitor Number:- web site traffic statistics