जुराबों में छुपाकर ले जा रहा था 2 सोने की ईंटें, गिरफ्तार

पुलिस ने 2 किलो 400 ग्राम सोना जो ईंटों के रूप में ले जाया जा रहा था, बरामद करने का दावा किया है। इसी तरह खन्ना जिला पुलिस ने 2 व्यक्तियों से 60 किलो चूरा-पोस्त, जबकि एक अन्य मामले में 40 पेटियां अवैध शराब बरामद की हैं।

आज जिला पुलिस प्रमुख ध्रुव दहिया ने बताया कि सीनियर पुलिस अधिकारियों की हिदायतों पर नशा तस्कर व समाज विरोधी तत्वों को काबू करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत पुलिस पार्टी आज सुबह एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह, डी.एस.पी. (आई.) जगविन्द्र सिंह चीमा, डी.एस.पी. खन्ना दीपक राय, डी.एस.पी. पायल रछपाल सिंह ढींडसा, एस.एच.ओ. थाना मलौद के नेतृत्व में जी.टी. रोड स्थित प्रिस्टन माल के सामने नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आ रही गाडिय़ों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान टूरिस्ट बस में बैठे संदीप सिंह निवासी गांव पंडोरी, थाना कम्बोह (अमृतसर) की तलाशी लेने पर उसकी जुराबों में से सोने की 2 ईंटें मिलीं, जिनका वजन 2 किलो 400 ग्राम था। उन्होंने बताया कि काबू व्यक्ति संदीप सिंह कोई बिल पेश नहीं कर सका, जिस संबंधी मामला दर्ज कर इंकम टैक्स एवं इनफोर्समैंट विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

एस.एस.पी. दहिया ने बताया कि मंगलवार रात्रि थाना सदर खन्ना के सहायक थानेदार अवतार सिंह पुलिस पार्टी सहित सुप्रीम मोटर के सामने जी.टी. रोड कट, बुल्लेपुर के नजदीक नाकाबंदी दौरान मौजूद थे। इस दौरान मंडी गोबिन्दगढ़ साइड से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक की टूल में से 3 बोरियां बरामद हुईं, जिनमें 20-20 किलो चूरा-पोस्त था। वहीं चालक अवतार सिंह व साथ बैठे जोरा सिंह निवासी सलौदी कोई लाइसैंस पेश नहीं कर सके।

2 gold bricks were carrying in socks arrested
वहीं थाना दोराहा के सहायक थानेदार बरजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित मुखबिरी के आधार पर जी.टी. रोड पर कश्मीर गार्डन के सामने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान करीब सुबह 9 बजे एक होंडा सिटी कार चालक आगे पुलिस नाकाबंदी देखकर गाड़ी को सॢवस लाइन पर खड़ी करके भाग गया।पुलिस पार्टी द्वारा तलाशी लेने पर कार में से 40 पेटियां शराब बरामद हुईं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि दोनों ही मामलों संबंधी विभिन्न थानों में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

सौजन्य से: पंजाब केसरी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics