जीएसटी रांची जोन ने रिम्स को दिये 10 वाटर प्यूरीफायर

रांची : जीएसटी रांची जोन के प्रधान आयुक्त जयंत झा ने गुरुवार को अपने कार्यालय की तरफ से रिम्स को 10 वाटर प्यूरीफायर डोनेट किये. इसकी लागत लगभग दो लाख रुपये है. प्रधान आयुक्त ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है.
हमारी प्राथमिकता रिम्स में आनेवाले लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके. इस उद्देश्य के साथ रिम्स में वाटर प्यूरीफायर डोनेट किया गया है. इस संंबंध में रिम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा से भी चर्चा की गयी थी. प्रधान आयुक्त ने डॉ झा से आग्रह किया है कि वे सारे वाटर प्यूरीफायर को रिम्स के सभी  विभागों में इंस्टॉल करा दें.
उन्होंने वाटर प्यूरीफायर रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को सौंपा है. मौके पर जीएसटी रांची जोन के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार, रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा मौजूद थे.
सौजन्य से: प्रभात खबर
You are Visitor Number:- web site traffic statistics