जीएसटी परिषद के अतिरिक्त सचिव नियुक्त हुए अरुण गोयल

GST परिषद के अतिरिक्त सचिव नियुक्त हुए अरुण गोयल

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली इस परिषद के अध्यक्ष हैं. परिषद ही जीएसटी की दर तय करेगी और जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं के बारे में भी फैसला जीएसटी परिषद ही करेगी.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जीएसटी परिषद में अतिरिक्त सचिव के पद पर गोयल की नियुक्ति को मंजूरी दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
गोयल, 1985 बैच के संघ शासित प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह मंत्रिमंडल सचिवालय में परियोजना निगरानी समूह में अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सचिव (राजस्व) को जीएसटी परिषद का गैर-कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरपर्सन को इसका स्थायी आमंत्रित बनाया गया है.

सौजन्य से : एनडीटीवी  इंडिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics